शब्बीर अहमद, भोपाल। झारखंड विधानसभा में नमाज़ पढ़ने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था पर चौतरफा हो रहे वाद विवाद के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी ऐसी ही व्यवस्था किए जाने की मांग उठी. जिसको लेकर मध्य प्रदेश में भी सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) के बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय में मंदिर मिलेंगे, वो भी ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः तेंदुए की मौत बनी पहेली, PM रिपोर्ट में नहीं हो रहा मामला साफ, भूख की वजह से मृत्यु होने की आशंका

आरिफ मसूद ने कहा कि बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं. सरकारी कार्यालय में मंदिर मिलेंगे, वो ठीक नहीं है, लेकिन इस पर कभी हमने एतराज नहीं किया, क्योंकि ये धर्म का मामला है. उन्होंने कहा कि इस मामले को बेवजह तूल नहीं देना चाहिए. संख्या बल है और आवश्यकता लगती है तो किसी को एतराज नहीं होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः UP विधानसभा में भी नमाज कक्ष की मांग पर सियासत, BJP विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- इस तरह के फैसले जिन्ना पैदा करेंगे

दरअसल, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यूपी विधानसभा में नमाज के लिए एक इंच जगह नहीं मिलने वाला है. नमाज पढ़ने की जगह है क्या लोकसभा और विधानसभा. उन्होंने कहा कि सदन में संविधान बनाने और कानून बनाने के लिए भेजा है. जो सरकार इस तरह की इजाजत दे रही है, वो मुस्लिम कट्टरता को बढ़ावा दे रही है. इस तरह के फैसले जिन्ना पैदा करेंगे, जो देश के लिए खतरा है.

इसे भी पढ़ें ः स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कमलनाथ का शिवराज पर साधा निशाना, कहा- मौसमी बीमारियों ने सरकार की खोल दी है पोल

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए एक कमरा आवंटित होने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी इसके वास्ते ऐसे ही ‘प्रार्थना कक्ष’ की मांग की और अध्यक्ष से इस पर विचार करने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार