राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ बाढ़ से जन जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की सियासत में भी बाढ़ आ गई है. बीते दिन कांग्रेस ने बाढ़ को मैन मेड बताया था तो, बीजेपी ने भी गुरुवार को कांग्रेस पर बाढ़ आने का आरोप लगाई है.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि एमपी कांग्रेस के कारण बाढ़ आई है. केंद्र की कांग्रेस सरकार ने अटल बिहारी बाजपेयी की नदी जोड़ो परियोजना बीच में रोक दी थी. इसी कारण बाढ़ और सूखी की स्थिति बन रही है. देश की नदियां आपस में जुड़ जाती तो आज ये स्थिति निर्मित नहीं होती.
इसे भी पढे़ं : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व CM के दौरे पर BJP ने किया कटाक्ष, विधायक ने कहा- कमलनाथ सिर्फ हवाई दौरा ही करते हैं
बीजेपी विधायक रामनेश्वर शर्मा ने ये भी कहा कि बीजेपी अब पांच साल का प्लान तैयार कर रही है. पांच साल बाद देश में न बाढ़ आएगी न कहीं सूखे की स्थिति बनेगी.
इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ पर सियासत: कांग्रेस ने बाढ़ को बताया Man Made, भाजपा बोली- स्वार्थी कमलनाथ ट्विटर पर तैनात
बता दें कि बीते दिन कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा था कि प्रदेश में मैन मेड बाढ़ है, यह अकेले ऊपर वाले की बाढ़ नहीं है. उन्होंने आरोप सरकार पर आरोप लगाया कि समय रहते डैम खाली किए गए. तेज बारिश का अंदेशा के बाद भी डैम खाली नहीं किए गए. सरकार को समय रहते वाटर फ्लो मेनटेन करना था.
इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक