शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ निकाय चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि मप्र में नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व को आयोग की निगरानी में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी राजनैतिक दलों, प्रशासन और जनता जनार्दन की है, परन्तु निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है

अनैतिकता एवं सौदेबाजी की नींव पर खड़ी बीजेपी सरकार से शुचिता की उम्मीद नहीं की जा सकती है। बीजेपी द्वारा प्रशासनिक मशीनरी पर दबाव डालकर उसका दुरूपयोग किये जाने की सम्भावनाओं से इंकार भी नहीं किया जा सकता, परंतु मुझे विश्वास है कि मध्यप्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी चुनावों को संवैधानिक मूल्यों का पालन करते हुए निष्पक्षता से सम्पन्न करायेगी।

लोकतंत्र में प्रशासन तंत्र की निगरानी कर जनता निरंतर मूल्यांकन करती है। चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तंत्र सदैव सराहा जाता है और अन्यथा विपरीत परिस्थितियां बनती है और परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं। इसलिये चुनावों में सच्चाई के साथ मजबूती से खड़े हो और आगामी समय में मध्‍यप्रदेश के नवनिर्माण में साथ काम करें। लिखा कि प्रशासनिक तंत्र निर्भीक और निष्पक्ष रहकर चुनाव कराये और लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाये।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus