शब्बीर अहमद, भोपाल। झारखंड विधानसभा में नमाज़ पढ़ने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था पर चौतरफा हो रहे वाद विवाद के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी ऐसी ही व्यवस्था किए जाने की मांग उठी. जिसको लेकर मध्य प्रदेश में भी सियासत का बाजार गर्म हो गया है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने नमाज के लिए कक्ष की मांग करने वाले सपा विधायक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में क्या नमाज पढ़ने के लिए भेजा है क्या.

इसे भी पढ़ें ः स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कमलनाथ का शिवराज पर साधा निशाना, कहा- मौसमी बीमारियों ने सरकार की खोल दी है पोल

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यूपी विधानसभा में नमाज के लिए एक इंच जगह नहीं मिलने वाला है. नमाज पढ़ने की जगह है क्या लोकसभा और विधानसभा. उन्होंने कहा कि सदन में संविधान बनाने और कानून बनाने के लिए भेजा है. जो सरकार इस तरह की इजाजत दे रही है, वो मुस्लिम कट्टरता को बढ़ावा दे रही है. इस तरह के फैसले जिन्ना पैदा करेंगे, जो देश के लिए खतरा है.

इसे भी पढ़ें ः MP: ट्रांसफर हुए 5 IPS अफसरों को PHQ में मिली जिम्मेदारी, यहां देखिए पूरी लिस्ट…

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए एक कमरा आवंटित होने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी इसके वास्ते ऐसे ही ‘प्रार्थना कक्ष’ की मांग की और अध्यक्ष से इस पर विचार करने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार