रायपुर. प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है, 72 विधानसभा सीटों के लिए की जा रहे मतदान प्रक्रिया दोपहर 12.30 तक 25.2 प्रतिशत तक किया जा चुका है. प्रदेश से कई जिलों से वोटिंग मशीन खराबी की शिकायते आ रही थी. जिन्हें निर्वाचन अधिकारियों ने तत्यपर्ता दिखाते हुए सुधार कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में शांति पूर्ण मतदान कार्य़ जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में घरों से निकलकर मतदाता भारी संख्या में मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे है. साथ ही पोलिंग बूथों पर काफी लंबी कतारें देखी गई.