लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपने बजट में सभी को साधने में जुटी है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में किसानों को लुभाते हुए कहा कि हमने एक हजार करोड़ से ज्यादा का गन्ना किसानों का भुगतान किया है। प्रदेश में अधिक उत्पादक वाली फसलों की पहचान की जाएगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए सरकार 700 करोड़ रुपये देगी। इसके साथ ही किसानों को रियायती दाम पर लोन देने का भी वादा सरकार ने किया है।
कद काठी से मजबूत पश्चिम उत्तर प्रदेश के नौजवानों को खेलकूद में बढ़ावा देने के लिए सरकार मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करेगी। इसके अलावा सरकार गांवों में ओपन जिम की भी स्थापना कराएगी ताकि युवा फिट और तंदुरुस्त रहें। इसके लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही भगवान राम की नगरी अयोध्या में सरकार एयरपोर्ट स्थापित करेगी। अयोध्या के विकास के लिए कई सौ करोड़ का बजट रखा गया है।