रायपुर। अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स और JACCS आयोजित करने जा रही है- ‘खेलेगा छत्तीसगढ़- देखेगी दुनिया’. छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत और समाजसेवी मोतीलाल जी झाबक ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया.

बता दें कि AT JCL 3 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 26 अक्टूबर से राजधानी के गास मेमोरियल ग्राउंड में होगा. उद्घाटन समारोह में प्रदेश का पहला रॉक बैंड ‘राग’ अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे. साथ ही जनप्रतिनिधि एकादश के विरुद्ध ऑनर्स एकादश का मैच होगा. जनप्रतिनिधि इलेवन टीम का नेतृत्व मंत्री राजेश मूणत करेंगे. इस आयोजन में पुलिस, प्रेस, सेलिब्रिटी और कमेटी के मैचेज भी होंगे.

‘खेलेगा छत्तीसगढ़- देखेगी दुनिया’. इसका प्रसारण 52 देशों में किया जाएगा, जो स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल पर दिखेगा. 12 टीमों के बीच AT JCL-3 के टाइटल और ट्रॉफी के लिए मुकाबला खेला जाएगा. वहीं लल्लूराम डॉट कॉम पर भी इससे जुड़ी खबरें आपको पढ़ने के लिए मिलेंगी.

26 अक्टूबर से होगी शुरुआत

राजधानी रायपुर के गास मेमोरियल ग्राउंड में 26 अक्टूबर से क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी और 5 नवंबर 2017 तक चलेगी. इस आयोजन में देश के 12 प्रसिद्ध ब्रांड की टीमों के बीच मुकाबला होगा.

क्रिकेट लीग के पोस्टर के विमोचन के मौके पर छत्तीसगढ़ जैन स्पोर्ट्स क्लब और JACCS के सदस्य उपस्थित रहे. इस मौके पर स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन, एटी ग्रुप से सिद्धार्थ बरडिया, सौरभ बरडिया, प्रगति पर्ल से संदीप, मोहन बाफना, विमल जैन, एस बी ग्रुप से संतोष भंडारी, नाकोड़ा ग्रुप से पंकज मुणोत, राहुल मुणोत, योगेश जैन, एड लव क्रिएशन स्टार्स एम टी से शिल्पा अजित नाहर, आकृति टचस्टोन से विजय, सोनू छाजेड़, जय हिंद कॉलेज ग्रुप से सौरभ बाफना, अभिषेक संचेती, तनय लुनिया, सुपर डैडी ग्रुप से श्रेणिक बाघमार, रोहित भंसाली, राहुल पारख, डीपी ग्रुप एवं वर्धमान ग्रुप ( मोनिका) से नरेन्द्र जी बुरड़, प्रखर गोलछा, विवेक सांखला, अभिषेक बछावत, ऋषभ एवं रजत ग्रुप से प्रितेश कटारिया, मृणाल गोलछा, ऋषभ कटारिया, रवि गोलछा, बिज़मार्क ग्रुप से पंकज चोपड़ा, नलिन लुनिया, प्रवीण जैन भिलाई, लालगंगा बिल्डर्स ग्रुप से कमलचंद पटवा, नवीन गोलछा, मनीष लालवानी एवं MMG परिवार के सदस्य मौजूद रहे.

क्रिकेट लीग में आकर्षण का होंगे केंद्र

AT JCL 3 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान विशेष लाइटिंग, विशेष बैठक के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और JCL Nights आकर्षण का केंद्र रहेंगे. प्रसिद्ध पिच क्यूरेटर के सहयोग से नई पिच बन रही है. पारंपरिक चीयर लीडर, सिंगर, live Band, ढोल-नगाड़ों और नामी शख्सियतों के साथ गास मेमोरियल का ये आयोजन यादगार और ऐतिहासिक बनाए जाने की तैयारी है.

समाज में एकता, युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए, खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मंत्री राजेश मूणत और मोतीलाल झाबक के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ जैन स्पोर्टस क्लब का निर्माण किया गया है. जिसमें जैन समाज के पदाधिकारियों का विशेष योगदान है. छत्तीसगढ़ जैन स्पोर्ट्स क्लब की आयोजन में विशेष भूमिका है.