रायपुर. दक्षिण कोरिया में वर्ल्ड यूथ अंतरराष्ट्रीय म्युथाई चैंपियनशिप का आयोजन 2 से 7 नवंबर के बीच किया गया था. जिसमें नोवेल को म्युथाई की गवर्निंग बॉडी इफ्मा (अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ म्युथाई एमेच्योर) तथा म्युथाई इंडिया नेशनल फेडरेशन की ओर से प्रतियोगिता में देश व छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. प्रतियोगिता में भारत से कुल तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें छात्रा काजल चौधरी, प्रणीता मेश्राम और छात्र नोवेल शामिल था. इस प्रतियोगिता में काजल चौधरी ने रजत पदक तथा प्रणीता व नोवेल ने कांस्य पदक जीता.

पदक जीतने बाद मार्शल आर्ट खिलाड़ी प्रणीता मेश्राम और नोवेल साहू शनिवार को दक्षिण कोरिया से दिल्ली होते हुए रायपुर पहुंचे. जहां रेलवे स्टेशन पर इनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. दोनो खिलाड़ियों के रायपुर पहुंचे ही इनका स्वागत ढोल नगाड़े के ​साथ किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने इन दोनो खिलाड़ियो को पुष्पगुच्छ भेट कर बधाई दी.

इस दौरान अमित कुमार यदु ने बताया कि भारत से गये 4 सदस्यीय दल में रायपुर से प्रणीता और कोरबा से नोवेल भी शामिल थे. इस प्रतियोगिता में 11 देश की टीमों ने भाग लिया था. जिसमें इन दोनो खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश को कास्य पदक दिलाया. और विश्व के पटल पर देश का ही नही बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम भी रोशन किया है.