एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एमी जैक्सन (Amy Jackson) तालाब के किनारे खड़ी होकर ट्रांसपेरेंट बिकिनी में पोज देते नजर आ रही हैं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं.
एमी जैक्सन की वायरल फोटोज
इसके अलावा इस पोस्ट में एक वीडियो भी है, जिसमें एमी जैक्सन (Amy Jackson) अपने बेबी बंप पर गिलास रखकर बैलेंस बनाती नजर आ रही हैं. वहीं एक फोटो में वो डेनिम जीन्स, व्हाइट टीशर्ट और फर जैकेट-कैप पहने दिखीं. फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- इस प्वॉइंट पर इसे Skinny Dipping नहीं कह सकती.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
बता दें कि 23 अगस्त, 2024 को एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने ब्रिटिश एक्टर एड वेस्टविक से शादी किया था. इस कपल की शादी इटली में हुई थी. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 2 साल तक डेट किया था. एमी जैक्सन (Amy Jackson) दो बच्चों की मां है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
इन फिल्मों में दिखीं एमी जैक्सन
वर्क फ्रंट की बात करें तो एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने तमिल फिल्मों से एक्टिंग की शुरुआत की थी. फिर वो हिंदी फिल्म ‘एक दीवाना था’ मेx नजर आईं. उन्होंने सिंह इज ब्लिंग, Freaky Ali और क्रैक जैसी फिल्में की हैं. पिछली बार 2024 में उन्हें क्रैक में देखा गया था. एक्ट्रेस जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन किया था. पिछली बार वो मिशन: चैप्टर 1 में दिखी थीं. उन्होंने कन्नड़ फिल्म द विलेन में भी काम किया है. इस फिल्म में वो सीता के रोल में थीं. उन्होंने इंग्लिश फिल्म Boogie Man में भी काम किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक