अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल समेत तमाम जिलों में नए साल 2023 के जश्न को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही है. राजधानी में बोट क्लब पर जश्ने भोपाल का आयोजन होगा. नए साल के स्वागत में बोट क्लब को ख़ूबसूरती के साथ सजाकर बड़ा स्टेज भी तैयार किया गया है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताया है. ऐसे आयोजन को हिंदू सनातनी संस्कृति सभ्यता के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र बताया है. जिसे बीजेपी ने स्वागत योग्य बताया है. लेकिन कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को अब कैलेंडर बदलने का ऑर्डर निकालना चाहिए.
दरअस नए साल के स्वागत के लिए भोपाल के बोट क्लब पर कार्यक्रम होंगे. बोट क्लब पर सैलानियों का सैलाब उमड़ा है. भोपाल में शाम को रंगारंग कार्यक्रम होगे. इसके लिए फूड स्टॉल भी लगाए गए हैं. बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही साल के आख़िरी दिन घूमने के लिए निकल गए हैं. भोपाल की जनता क्रूज और बोटिंग का लुत्फ़ उठा रही है.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन का VHP ने जताया विरोध
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताया है. VHP का कहना है कि ऐसे आयोजन हिंदू सनातनी संस्कृति सभ्यता के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र है. हिंदुओं को पश्चिमी सभ्यता में धकेलने की कोशिश है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी धर्मांतरण का पुराना तरीका है. क्रिसमस से लगातार 1 सप्ताह तक ईसाई मिशनरी धर्मांतरण के लिए ऐसे आयोजन करते हैं. हिंदू परंपरा को तोड़ने का प्रयास वर्षों से किया जा रहा है. 1 जनवरी सिर्फ वैश्विक तौर पर कैलेंडर बदलने का दिन है.
विश्व हिंदू परिषद ने अपील की है कि कैलेंडर बदलने की दिन पर अपनी संस्कृति ना भूले. चैत्र प्रतिपदा में हिंदू नव वर्ष मनाए. मिशनरियों के षड़यंत्र को समझने की जरूरत है. विदेशी अपना रहे हिंदू संस्कृति तो हम क्यों अपनी सभ्यता से खिलवाड़ करें. पश्चिमी सभ्यता और मिशनरी साजिश का हिस्सा ना बने.
VHP के विरोध पर शुरू हुई सियासत
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी को अब कैलेंडर बदलने का ऑर्डर निकालना चाहिए. बीजेपी के बड़े नेता गोवा और अलग जगहों पर छुट्टियाँ मनाने गए हैं. विश्व हिंदू परिषद की ये भी स्थिति नहीं है क्या कि कोई उनको पूछ नहीं रहा. आपकी सरकार मोदी दिल्ली के अंदर पावरफुल है. कैलेंडर बदल देना चाहिए. गुड़ी पड़वा से लोग नया साल मनाये. नोटिफिकेशन निकल जाना चाहिए. ये जनवरी से नहीं मनाया जाए. फिर कोई परेशानी नहीं रहेगी. सब नए कैलेंडर के हिसाब से नया साल मनाएंगे.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया स्वागत योग्य
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने विश्व हिंदू परिषद की अपील को स्वागत योग्य बताया है. उन्होंने कहा कि अंग्रेज भाग गए और अपना कैलेंडर छोड़ गए. नए साल पर दारू पीकर जश्न मनाने वालों को विधायक ने नसीहत देते हुए कहा कि कपड़े बदलो, सोच बदलो, लेकिन गलती से भी धर्म, संस्कृति बदलने की कोशिश मत करना. ये कौन सा नया साल है, जो रात भर दारू पियो और सुबह निकल लो. रात भर लड़के दारू पीते है और सुबह नाली में पड़े मिलते है. सुबह उनके माँ-पिता ग़म मनाते है की ये कौन सा साल आया जो हमारा लाल ही ले गया. ये भारत देश होश से चलता है,मदहोशी से नहीं.
कांग्रेस के बयान पर शर्मा का पलटवार
कांग्रेस के बयान पर रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपना कल्चर दिखता है और उनके दिमाग में भूसा है. कांग्रेस को सिर्फ़ सोनिया संस्कृति समझ में आती है. हम युवाओं को हम बार-बार निवेदन करेंगे, लेकिन डंडे के बल पर किसी से पालन नहीं करवाना चाहते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक