सूरजपुर इलाके से पकड़ी गई बाघिन अब अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में दिखाई देगी. वन विभाग ने घायल बाघिन के स्वस्थ्य होने के बाद उसे जंगल में छोड़ने का फैसला किया है. इसके लिए ATR के जंगल को उपयुक्त माना गया है. जंगल सफारी से लाकर बाघिन को शनिवार को छपरवा रेंज में छोड़ने की तैयारी की गई है. NTCA ने अनुमति दे दी है. उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रेडियो कॉलर भी लगाया जाएगा.

बाघिन ने एक महीने पहले सूरजपुर के उड़गी ब्लॉक में तीन लोगों पर हमला कर दिया था, जिससे दो की मौत हो गई थी. इसके बाद आदमखोर बाघिन को वन विभाग ने ट्रेंक्यूलाइज कर काला मंजन गांव के नजदीक के जंगल से पकड़ा था. रेस्क्यू के दौरान बाघिन बुरी तरह से घायल हो गई थी, जिसके बाद उसे जंगल सफारी भेज दिया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि बाघिन को शनिवार की सुबह रायपुर से अचानकमार टाइगर रिजर्व लाया जाएगा. इसके लिए वन विभाग ने तैयारी की है. देर रात जंगल सफारी की टीम अचानकमार के लिए रवाना हो गई है. टीम सुबह बिलासपुर पहुंचेगी. यहां लाने के बाद सीधे छपरवा रेंज में छोड़ा जाएगा. बाघिन को किस बीट में छोड़ा जाएगा, इसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया है.