रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी के लिए शासन-प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों को खरीदी को लेकर निर्देश दिए हैं. 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत होगी. इस बार 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में एक नवंबर से खरीदी की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री बघेल ने बताया था कि राज्य में धान उपार्जन के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है. धान खरीदी के दौरान किसानों को दिक्कत न हो इसके लिए सभी धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है.

धान खरीदी के लिए 30 सितंबर तक गिरदावरी करने का निर्देश दिया गया है. 31 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन होगा. इस साल पंजीकृत किसानों की संख्या 25 लाख के पार पहुंचने की संभावना है. बीते वर्ष 24.05 लाख किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया था. वहीं पंजीकृत रकबा भी बीते तीन सालों में 25.60 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 30.26 लाख हेक्टेयर हो गया है.

इसे भी पढ़ें :