President Murmu Biraja Temple: जाजपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को देखते हुए 3 फरवरी को जाजपुर के ऐतिहासिक मां बिरजा मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहेंगे. इस दिन मंदिर पूरी तरह बंद रखा जाएगा.
बिरजा मंदिर ट्रस्ट बोर्ड ने बताया है कि सुबह 5.30 बजे से आम दर्शन बंद कर दिए जाएंगे. राष्ट्रपति के दर्शन और कार्यक्रम पूरा होने के बाद ही मंदिर फिर से खोला जाएगा.
Also Read This: रेत खनन मामले में ED की कार्रवाई तेज, पूर्व यूथ कांग्रेस नेता बिस्वजीत पात्रा को समन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 फरवरी से ओडिशा के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. भुवनेश्वर पहुंचने के बाद वह 3 फरवरी को बालासोर में फकीर मोहन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इसके बाद उसी दिन वह जाजपुर पहुंचकर मां बिरजा मंदिर में पिंड दान सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान करेंगी.
Also Read This: CM माझी का रायगड़ा दौरा: 108 कुंडी महायज्ञ में होंगे शामिल, सुभद्रा शक्ति मेले का करेंगे उद्घाटन
उनके दौरे में 5 और 6 फरवरी को मयूरभंज जिले का कार्यक्रम भी शामिल है. यहां वह कई आधिकारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सिमलीपाल नेशनल पार्क को 4 से 6 फरवरी तक पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा.
राष्ट्रपति के दौरे को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से पूरा कराने के लिए सभी संबंधित जिलों में सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.
Also Read This: ओडिशा: मंत्री के सरकारी आवास पर नौकर की संदिग्ध हालात में मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


