रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे. वे यहां राज्योत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे. इस दौरान राज्य अलंकरण सम्मान समारोह में पुरस्कार का वितरण भी करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को देखते हुए आज आईजी प्रदीप गुप्ता ने बैठक ली. उन्होंने प्रेसिडेंट की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में ज्यादातर जिलों के एसपी मौजूद थे. IG प्रदीप गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने को लेकर निर्देश दिए. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 2 दिवसीय दौरे की जानकारी दी.

बता दें कि राज्योत्सव में शामिल होने के बाद अगले दिन यानि 6 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 1 घंटे के लिए गुरू घासीदास की धर्मस्थली गिरौदपुरी भी जाएंगे. इसे लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

बुधवार को छत्तीसगढ़ के मंत्री दयालदास बघेल, सांसद कमलादेवी पाटले, संसदीय सचिव सनम जांगड़े, रामलाल चौहान, अजाजजा आयुक्त रीनाबाबा साहेब कंगाले, वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर जी पी सिंह, बलौदाबाजार कलेक्टर, एसपी संभाग आयुक्त बृजेश चंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

वैसे तो राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि वे सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक गिरौदपुरी में रहेंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल बलराम जी दास टंडन, सीएम डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सभी मंत्री और समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गिरौदपुरी में स्थित सबसे ऊंचे जैतखंभ का अवलोकन करेंगे.