रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने अध्यक्ष  के आरक्षण के लिए 18 सितंबर की तारीख तय कर दी गई है.  राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में बुधवार को आरक्षण की घोषणा होगी.  छत्तीसगढ़ में 13 नगर निगम, 44 नगर पालिका और 111 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रकिया संपन्न होगी.

राज्य सरकार ने आरक्षण की प्रकिया को संपन्न कराने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग के उप सचिव आर. एक्का को जिम्मेदारी दे दी है. शहीद स्मारक भवन में बुधवार को सबसे पहले 13 नगर निगम के लिए 12 बजे से 12.45 बजे तक आरक्षण की कार्यवाही होगी. फिर 1 बजे से 2 बजे तक नगर पालिका के लिए और 2. 15 से शाम तक नगर पंचायत में अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रकिया पूरी होगी.