सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में आंदोलन के बाद भी छात्रों की मांगों पर कुलपति के नहीं मानने पर कुलाधिपति से गुहार लगाई है. पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के छात्रों ने राज्यपाल अनुसुईया उइके ज्ञापन सौंप ऑनलाइन परीक्षा की मांग की है. स्वास्थ्य, शिक्षा और अपने भविष्य को देखते हुए छात्र ऑउलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं.

पं रविशंकर विश्वविद्यालय में ऑफ़लाइन परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी करने के बाद विद्यार्थी 15 दिनों से जैसी शिक्षा, वैसी परीक्षा की मांग करते हुए ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. छात्रों का तर्क है कि देश के अन्य महाविद्यालयों में ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन रविशंकर विश्वविद्यालय में ऑफ़लाइन परीक्षा के लिए समय-सारणी जारी कर दिया गया है.

छात्रों का कहना है कि इससे हमारे प्राप्तांक में भारी अंतर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही उनके समानता के अधिकार का हनन हो रहा है. बारहवीं कक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी का सर्वाधिक अंक कम आने से भी छात्रों को आगे प्रवेश के लिए भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ा. यही नहीं चयन सूची निकालने में विश्वविद्यालयों का हालत ख़राब हो रही है.

इसे भी पढ़ें : 95 प्रतिशत स्कूलों का खुल गया ताला, अनुमति के फेर में फंस गए शेष स्कूल… 

छात्रों ने कहा कि छह माह की पढ़ाई एक माह में ऑनलाइन पढ़ाकर ख़त्म कर दिया गया है, और कहा जा रहा है कि सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी. जब पढ़े ही नहीं है तो परीक्षा कैसे दें. इसके अलावा ऑफ़लाइन परीक्षा से जान का ख़तरा भी बताया. कहा परीक्षा के दौरान कोई कोरोना संक्रमित होता है, कोई दुर्घटना होती है. इसके लिए कुछ भी व्यवस्था नहीं की गई है. अगर विद्यार्थियों को कुछ होता है, तो इसकी ज़िम्मेदारी किसकी होगी.