रायपुर. रायपुर स्मार्ट सिटी की पब्लिक बाईक शेयरिंग स्कीम की शुरुआत जल्द ही होने वाली है, इसके तहत विशेष रुप से डिजाईन साईकिल किराये पर उपलब्ध होगी. यह साइकिलें पी.ई.डी.एल. जूम कार कंपनी उपलब्ध कराएगी.

उल्लेखनीय है कि बीते विश्व साइकिल दिवस पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एम. डी. रजत बंसल और बैंगलूरु की पी ई डी एल, जूम कार कंपनी के रीजनल हेड आनंद विश्वास के मध्य एम. ओ. यू. पर हस्ताक्षर हुआ था.

जूम कार कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे ”स्मार्ट साइकिल“ की डिजाइन इस तरह है कि वह सभी के लिए एक समान उपयोगी है. पब्लिक बाईक शेयरिंग स्कीम के तहत ”यूथ हब“ एरिया में कंपनी 100 साइकिल उपलब्ध कराएगी. बता दें कि युवाओं को अगस्त माह से ही यह अति आधुनिक स्मार्ट साईकिल किराए पर मिलने लगेगी, जो वे मोबाईल एप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

साइकिलें तीन रुपये प्रति आधे घंटे की दर से किराये पर उपलब्ध होंगी. आपको बता दें कि नागरिकों विशेषकर युवाओं में साइकिल के उपयोग को प्रोत्साहित करने इस योजना को लागू किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर यूथ हब एरिया जिसमें रामकृष्ण मिशन आश्रम से यूनिवर्सिटी गेट शामिल है, कंपनी द्वारा 10 साइकिलें उपलब्ध कराई जा रही है.