कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर पहुंची हैं. जहां जन आक्रोश महारैली को संबोधित करेंगी. उससे पहले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गद्दारी का इतिहास दोहराया जा रहा है. एक घराने ने रानी लक्ष्मीबाई का साथ दिया होता तो आजादी पहले ही मिल जाती. 166 साल बाद फिर गद्दारी का इतिहास दोहराया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरा दी. चार बार इस खानदान का गद्दारी का इतिहास रहा है. अपनी संपत्ति और व्यापार धंधे बचाने के लिए उसी व्यक्ति ने कांग्रेस गद्दारी की. गोविंद सिंह ने कहा कि 20 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां एक परिवार ने हड़प ली. भाजपा के लोगों ने जमीनें हड़पी. शिवराज कुर्सी पकड़ मुख्यमंत्री हैं.

सिंधिया घराना ने की गद्दारी- गोविंद सिंह

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि लक्ष्मीबाई का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यही वह वीरगति को प्राप्त हुई. सिंधिया घराना उस वक्त साथ दे देता, तो 1857 में ही आजादी मिल जाती. ये गद्दार खानदान है. कांग्रेस पार्टी को भी धोखा देकर फिर गद्दारी का इतिहास दोहराया. 1857 में लक्ष्मीबाई के साथ गद्दारी की. 1967 में डीपी मिश्रा के साथ गद्दारी की. 2020 में कमलनाथ जी के साथ गद्दारी की. उज्जैन में भी सिंधिया राजघराने ने जमीनों पर कब्जा कर उसे हड़प लिया है, इसकी जांच होनी चाहिए. ग्वालियर चंबल संभाग की लड़ाई आप सभी को मिलकर लड़ना है.

ग्वालियर में प्रियंका गांधी पर फेंके गए पर्चे: लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर राजस्थान की महिलाओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, विरोध के बीच की पुष्पांजलि अर्पित

शिवराज की घोटालों की मशीन डबल स्पीड में चल रही- कमलनाथ

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि इतनी बड़ी तादात में आकर में कॉंग्रेस और मुझे शक्ति मिली है. ये वीरों की भूमि है. लक्ष्मी बाई को प्रणाम करता हूँ. ग्वालियर के लोग अन्याय बर्दाश्त नही करते है. मैं महाराजा नहीं हूँ. मैं मामा नहीं हूँ. मैं किसान का बेटा भी नहीं हूँ. मैं एक साधरण व्यक्ति हूँ. BJP की केंद्र और प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग से झूठ बोला है. शिवराज ने झूठ का पहाड़ खड़ा कर दिया है. झूठ की मशीन है. घोटालों की मशीन डबल स्पीड में चल रही हैं. ये चुनाव MP का भविष्य तय करेगा.

18 साल की BJP की सरकार ने दिया क्या है. आपने जब किसी को कुछ दिया नहीं तो शिवराज जी किस काम के हो. पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा है, पैसे दो काम लो. शिवराज का कान नहीं चलता, आंख नहीं चलती, लेकिन इसका मुंह बहुत चलता है. मुंह चलाने से कुछ नहीं होता है. हमारी सरकार बनी. हमने 15 महीने में नीति नियत साफ की. मैंने किसानों का कर्ज माफ किया. 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी. गौ शालाओं का निर्माण किया. मैंने क्या गलती की.

प्रियंका गांधी के दौरे पर सिंधिया के खिलाफ लगे गद्दारी के नारों से भरे पोस्टर, पुलिस ने हटाया, तो कांग्रेसियों ने किया हंगामा

कमलनाथ ने कहा कि मेरी सरकार का सौदा हो गया. उसके बाद 2500 से ज्यादा घोटाले हो गए है. शिवराज ने घर घर में शराब भी दी है, ये शिवराज की उपलब्धि है. आज एमपी का भविष्य सुरक्षित रखना है. मुझे इस अंचल के ईमानदार नेताओं पर विश्वास है, प्रदेश के मतदाताओं पर विश्वास है. ये जाबाब देंगे. जब इस अंचल में वोट की गिनती होगी तो हमें यहाँ रिकॉर्ड जीत मिलेगी. इस अंचल के लोगों पर मुझे विश्वास है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus