नई दिल्ली.  पुलवामा में हुए फिदायीन हमले मामले पर NIA ने कश्मीर में रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामला में एनआईए ने एक बड़ा खुलासा भी किया है, जिसमें कहा गया है कि हमले में जिस IED केमिकल को इस्तेमाल किया वह Amazon से खरीदा था और Amazon ब्वॉय ने इसे सप्लाई किया था.

https://lalluram.com/kashmiri-student-living-in-himachal-was-already-aware-of-the-pulwama-attack-immediately-after-the-attack-terrorists-of-adil-were/

दरअसल वर्ष 2019 में 14 फरवरी के दिन CRPF काफिले पर पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बेहद खतरनाक हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 40 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी.

https://lalluram.com/father-in-law-ganda-kaam-with-bahu-husband-says-abbu-abhi-jawan-hai/

इस मामले में NIA अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अब NIA ने कश्मीर में रहने वाले दो ओर लोगों को अरेस्‍ट किया है. एनआईए प्रवक्ता ने अरेस्‍ट किए गए दो लोगों के नाम भी बताए है, इनमें से एक का नाम वैज उल इस्लाम 19 वर्षीय और दूसरे का नाम मोहम्मद अब्बास राथेड़ 32 वर्षीय है, जो पुलवामा के हाकरीपोरा का रहने वाला है. तो वहीं वैज उल इस्लाम श्रीनगर निमैं लंबे समय से जैश के लिए काम कर रहा था. उसने जैश के आतंकी और आईईडी एक्सपर्ट मोहम्मद उमर को अपने घर में पनाह दी थी. उमर अप्रैल-मई 2018 में कश्मीर आया था.

https://lalluram.com/hindi-news-narendra-modi-will-take-these-big-decisions-if-come-to-power/

एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक, शुरुआती जांच में वैज ने कबूला कि उसने अमेजन से केमिकल ऑर्डर किया था. इसी से आईईडी बनाया गया. साथ ही बैटरी और अन्य सामान भी मंगाए. इसके लिए पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने निर्देश दिए थे. अमेजन से आइटम मंगाने के बाद वैज ने खुद जैश के आतंकियों को उसे सुपुर्द किया’’

‘‘अब्बास लंबे समय से जैश के लिए काम कर रहा था. उसने  जैश के आतंकी और आईईडी एक्सपर्ट मोहम्मद उमर को अपने घर में पनाह दी थी.

उसने जैश आतंकियों आदिल अहमद डार (आत्मघाती हमलावर), समीर अहमद डार और कामरान (दोनों पाकिस्तानी नागरिक) को कई बार अपने घर पर पनाह दी थी.’’