रायपुर. पांच दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज रायपुर पहुँचे. पुनिया कल भारत बंद के दौरान हुए हिंसा के विरोध में उपवास रखेंगे. साथ ही 11 अप्रैल को पुनिया छत्तीसगढ़ कांग्रेस की एक अहम बैठक भी लेंगे.

कांग्रेस की उपवास को भाजपा ने नौटंकी कहा है. भाजपा के इस बयान पर पुनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि हमें भाजपा से सलाह लेकर कोई काम करने की जरुरत नहीं है. विधायक आरके राय और सियाराम कौशिक पर पुनिया कुछ ज्यादा नहीं बोले. बस इतना ही कहा कि दोनों विधायकों पर जब कार्रवाई होगी तो पता चल जायेगा.

बता दें कि दोनों विधायकों  ने कांग्रेस पार्टी से आजादी मांगी है. साथ ही 11 अप्रैल की अहम बैठक के संबंध में पुनिया ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश पदाधिकारियों की कांग्रेस भवन में बैठक  होगी. बैठक में बूथ स्तर की तैयारियों  पर चर्चा की जाएगी.