Punjab Court Bomb Threat: मोगा. पंजाब में एक बार फिर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई है. इससे पहले भी ईमेल के जरिए कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इस बार मोगा और फिरोजपुर कोर्ट कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाया गया है.
Also Read This: पंजाब मुख्यमंत्री सेहत योजना: 10 लाख रुपये कैशलेस इलाज के लिए न्योता, दो निजी अस्पताल आए आगे

Also Read This: पंजाब सरकार ने जारी किया नया सर्कुलर: VVIP ड्यूटी में रात की जिम्मेदारी अब प्रशासन पर, विशेषज्ञ डॉक्टरों को राहत
इस खबर के सामने आते ही दोनों कोर्ट परिसरों में अफरा-तफरी मच गई. लोग दहशत में आ गए और कोर्ट खाली करने लगे. बताया जा रहा है कि यह धमकी सेशन जज के सरकारी कार्यालय के नंबर पर मैसेज भेजकर दी गई है. इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया.
Also Read This: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: कांट्रैक्ट और एडहॉक कर्मचारियों की होगी नियमित नियुक्ति, सरकार को 8 हफ्ते का अल्टीमेटम
पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस की टीमें कोर्ट के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जांच कर रही हैं. बता दें कि बीते दिनों ही तीन राज्यों में बम धमकियां मिली थीं, जिसके बाद एक बार फिर इस तरह की धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया है.
Also Read This: गोल्डी बराड़ को भगोड़ा घोषित, कनाडा में छिपे आतंकी को NIA भारत लाने की कर रही तयारी
खोजी कुत्तों की ली गई मदद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने खोजी कुत्तों की भी मदद ली. कुत्तों को कोर्ट परिसर में ले जाकर हर जगह जांच कराई गई, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की संदिग्ध या बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और गहन जांच जारी है.
Also Read This: पंजाब को भय और असुरक्षा की ओर धकेला जा रहा : बाजवा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


