नई दिल्ली/पंजाब। पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कथित तौर पर विवाद के बीच बुधवार को पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. पंजाब के डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी ने बुधवार को 10 जनपद पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस दौरान ओपी सोनी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मिठाई लेकर पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद ऑफिस सोनी ने कहा कि पंजाब का पूरा मंत्रिमंडल करतारपुर कॉरिडोर के खुलने पर वहां मौजूद रहेगा.

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता की नियुक्ति के खिलाफ याचिका खारिज

 

गौरतलब है कि पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी दोनों नेताओं के बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश में लगातार जुटे हुए हैं. सिद्धू लगातार राज्य में रिक्त पदों को भरने की मांग करते रहे हैं. उनकी तरफ से लगातार सीएम चन्नी पर हमला किया जाता रहा है. सिद्धू पंजाब सरकार से सवाल भी कर चुके हैं कि राज्य में एक लाख रिक्त पदों को चन्नी सरकार क्यों नहीं भर पा रही है. इससे पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चन्नी पर मुद्दों से भटकाने की राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं. सिद्धू ने कहा था कि पंजाब देश का सबसे बड़ा कर्जदार राज्य है.

पंजाब: टिकरी बॉर्डर पर किसान की मौत, मानसा के रहने वाले महिंदर सिंह ने ली आखिरी सांस

 

सूत्रों के अनुसार ओपी सोनी ने बुधवार को हुई कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान पंजाब के राजनीतिक ताजा हालात की जानकारी दी. गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू और चेन्नई के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया था, जिसके बाद आलाकमान ने हाल ही में नियुक्त हुए पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी से इस संबंध में जानकारी दी थी. राज्य के ताजा राजनीतिक हालात के बीच हरीश चौधरी दिल्ली आकर हाईकमान से एक बार फिर मुलाकात कर सकते हैं. गौरतलब है कि अगले साल 2022 में पंजाब में चुनाव होने हैं, ऐसे में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व प्रदेश पर नजर बनाए हुए है. जल्द ही उम्मीदवार के नाम भी तय किए जाने के लिए पार्टी एक बैठक बुलाएगी.