चंडीगढ़, पंजाब। राज्य की AAP सरकार के 50 दिन पूरे होने पर भर्ती अभियान की घोषणा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को अपनी सरकार द्वारा योग्य उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी देने की प्रतिबद्धता दोहराई है. पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरा करने की पुष्टि करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सिफारिशों या रिश्वत के मामले में किसी भी तरह की अनुचित प्रथा को चल रहे बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान में कोई जगह नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें: BJP नेता तेजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्थित आवास से किया गिरफ्तार, बग्गा ने किया ट्वीट- ‘केजरीवाल जितनी ताकत है उतने केस दर्ज कर, तुम्हारी पोल खोलता रहूंगा’

सीएम भगवंत मान ने जारी किया वीडियो संदेश

एक वीडियो संदेश में सीएम भगवंत मान ने कहा कि 25 विभिन्न विभागों में 26,454 रिक्त पदों पर भर्ती भ्रष्टाचार मुक्त और निष्पक्ष तरीके से पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही समाचार पत्रों में एक विस्तृत विज्ञापन जारी कर चुकी है, जिसमें उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रिक्तियों की संख्या, भर्ती एजेंसी और भर्ती विवरण के लिए विभागीय वेबसाइटों के लिंक का उल्लेख है. युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर का वादा करते हुए भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही और अधिक सरकारी और निजी नौकरियों के साथ आएगी, ताकि युवाओं को आजीविका प्रदान की जा सके, ताकि वे सम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर सकें. उन्होंने अपनी सरकार द्वारा की जाने वाली कई जन समर्थक पहलों का उल्लेख किया, जिनकी घोषणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आम बजट 2022-23 में की जाएगी.

ये भी पढ़ें: तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी पर कवि कुमार विश्वास ने भगवंत मान पर साधा निशाना, कहा- ‘पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है, किसी बौने दुर्योधन को नहीं’

राज्य सरकार के ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए भर्ती को मंजूरी

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पंजाब सरकार के कृषि, एक्साइज एंड टैक्सेशन व एनिमल हस्बेंडरी आदि जैसे विभागों में भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद शुरू होगी. इसी के साथ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल की जानकारी भी साझा की जाएगी. ग्रुप सी के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के दौरान इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैबेनेट की तरफ से राज्य सरकार के ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए भर्ती को मंजूरी दे दी गई है. इसी के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी में भी कई पदों पर भर्तियां की जा रही है. यूनिवर्सिटी का ओर से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 53 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट cup.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मई 2022 तय की गई है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में अब मूंग और बासमती पर भी मिलेगी MSP, लुधियाना में सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, महाराज जस्सा सिंह रामगढ़िया जयंती समारोह में हुए शामिल