अमृतसर. पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज कर दिया है. बरनाला में नगर काउंसिल के पीछे की कॉलोनी में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान DIG सुखवंत सिंह गिल ने खुद कमान संभाली.
अभियान में 9 गजटेड अधिकारी और 250 पुलिसकर्मी तैनात किए गए, जिनमें 65 महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.
Also Read This: जत्थेदार की नियुक्ति को लेकर SGPC का फैसला, नियमावली बनाने के लिए पंथ से मांगे सुझाव…

भदौड़ में सर्च ऑपरेशन चलाया गया
DIG गिल ने बताया कि बरनाला और भदौड़ में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम के तहत की गई है.
जहां भी पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलती है, वहां तुरंत जांच की जाती है. DIG गिल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा.
नशा छुड़ाने के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा
DIG ने कहा कि पुलिस पहले लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है कि वे गलत गतिविधियां छोड़ दें. लेकिन जो नहीं मान रहे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
Also Read This: बजिंदर दुष्कर्म मामला : पीड़िताओं ने जत्थेदार से मुलाकात कर मांगा समर्थन
उन्होंने नशे की लत से जूझ रहे लोगों से पुलिस से संपर्क करने की अपील की. फ्री ट्रीटमेंट सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. SSP को बरनाला में PCR वाहनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर
पंजाब के DGP गौरव यादव ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. उन्होंने ड्रग हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 97791-00200 जारी किया और लोगों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में ड्रग हॉटस्पॉट की जानकारी दें.
भरोसा दिया गया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और विश्वसनीय जानकारियों पर तुरंत कार्रवाई होगी.
Also Read This: यूनिवर्सिटी में हिमाचल के छात्र की हत्या, हरियाणवी गायक के शो में हुआ विवाद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें