whatsapp

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल व उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया

चंडीगढ़. वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया है. तीन गाड़ियों के काफिले में जा रहे अमृतपाल सिंह पर ये कार्रवाई की गई है. पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया. पंजाब पुलिस की तकरीबन 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं. अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने की सूचना है मगर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही.

पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी SMS सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 18 मार्च से 19 मार्च तक निलंबित रहेंगी.

अमृतपाल ने जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर शाहकोट-मलसियां इलाके और बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में कार्यक्रम रखे थे. इस प्रोग्राम से पहले ही जालंधर और मोगा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गुपचुप तरीके से अमृतपाल को गिरफ्तार करने की रणनीति बना ली थी. इसके लिए आसपास के कई जिलों से रातोंरात पुलिस फोर्स बुला ली गई. जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर भी सुबह से ही भारी नाकेबंदी कर दी गई.

खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं, जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं. अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज अमृतपाल ने अपने समर्थकों के साथ 23 फरवरी को अजनाला थाने पर हमला बोल दिया. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी.

अमृतपाल के समर्थकों से मिले हथियार

गिरफ्तार अमृतपाल के 6 साथियों से कई हथियार मिले हैं. इन्हें जालंधर के मैहतपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. अमृतपाल का कार में बैठकर भागते हुए का एक वीडियो भी सामने आया. इस वीडियो में अमृतपाल गाड़ी की अगली सीट पर बैठा नजर आ रहा है और अपने समर्थकों से इकट्‌ठा होने की अपील कर रहा है. गाड़ी में मौजूद अमृतपाल के समर्थक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पुलिस उनके पीछे लगी है.

Related Articles

Back to top button