पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने 16 मई से तीन दिन के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।

इसके अलावा सोमवार को पंजाब भर में तेज गरज व चमक के साथ धूल भरी आंधी चलेगी। विभाग के मुताबिक इसके असर से तापमान में अगले तीन दिन के दौरान दो डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

rain
Punjab Weather

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक पंजाब में 17 मई की रात से सक्रिय हो रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

इस विक्षोभ के असर से ही 17 मई को सूबे के मालवा क्षेत्र के जिलों में तेज गरज व चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश भी पड़ेगी।

Punjab Weather