कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया है. कौरव ने राष्ट्रपति की सहमत्ति के बाद केन्द्रीय विधि विभाग द्वारा बीते रोज महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का जज नियुक्त किए जाने संबंधित आदेश जारी किए गए थे.

इसे भी पढ़ेः SUPER EXCLUSIVE-2: लल्लूराम डॉट कॉम को मिला मुंबई रेव पार्टी के पहले का वीडियो, क्रूज में फाइव स्टार होटल जैसी दिखी चकाचौंध, देखें VIDEO

हाईकोर्ट जज नियुक्त किए जाने के बाद कौरव ने आज महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. वह शुक्रवार को हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ लेंगे. पुरुषेन्द्र कौरव के नाम की सिफारिश सितंबर माह में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की थी. इसके बाद कौरव का नाम केन्द्र सरकार के विधि विभाग को भेजा गया, जहां से औपचारिकताएं होने के बाद राष्ट्रपति की मुहर लगते ही सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ेः SUPER EXCLUSIVE: आर्यन ड्रग मामले में Lalluram.com का बड़ा खुलासा, भोपाल के इनफॉर्मर की सूचना पर क्रूज़ की रेव पार्टी पर पड़ा था NCB का छापा

बता दें कि पुरूषेन्द्र कौरव को 2 बार मध्य प्रदेश का महाधिवक्ता नियुक्त होने का मौका मिला. इससे पहले वे 2009 में उप महाधिवक्ता फिर 2012 में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त हुए थे. जून 2017 में तत्कालीन महाधिवक्ता रवीश कुमार अग्रवाल के हटने के बाद महाधिवक्ता बनाए गए. जब कमलनाथ सरकार गिरी तो दोबारा महाधिवक्ता बने.

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- चुनाव की झूठी घोषणाओं को छोड़, जनहित मुद्दों पर भी दीजिए ध्यान