संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया में देर रात तक डीजे बजाने का विरोध करना युवक को भारी पड़ गया। चार शराबियों ने इस बात से नाराज होकर युवक और उसके दो परिजनों को चाकू से छलनी कर दिया। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

इसे भी पढे़ं : कमलनाथ करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा, इन तीन जिलों का लेंगे जायजा

मामला उमरिया के कोतवाली थानांतर्गत ग्राम उजनिया का है। जहां मृतक के पड़ोसी 5 अगस्त को राजू कोल के घर में बेटी की बर्थडे पार्टी चल रही थी। बर्थडे पार्टी में 4 शराबियों ने देर रात तक डीजे और बजाने की मांग रखी। लेकिन पड़ोसी गुलाब कोल ने डीजे का वायर निकाल कर अपने घर चला गया। इस बात से नाराज होकर चारों आरोपी विवेक, प्रकाश, रवि और शिवा मृतक के घर पहुंचकर गाली-गलौच करने लगे। जिसेक बाद मृतक के दो परिजन धीरज और शिवचरण भी बीच में आ गए और उन्हें ऐसा करने से मना करने लगे। जिसके बाद चारों आरोपी आक्रमक हो गए और चाकू निकालकर तीनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। और वहां से फरार हो गए।

इसे भी पढे़ं : BREAKING: MP उच्च शिक्षा विभाग में हुए थोकबंद तबादले, प्रिंसिपल-प्रोफेसर्स समेत ग्रंथपाल शामिल, यहां देखें पूरी लिस्‍ट…

वहीं चाकू के वार से गुलाब कोल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं धीरज ने शुक्रवार को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शिवचरण की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज अभी जारी है।

इसे भी पढे़ं : MP में OBC आरक्षण पर नहीं थम रहा विवाद, याचिकाकर्ता के वकील ने लगाए महाधिवक्ता पर आरोप, कहा- कोर्ट में नहीं रख रहे मजबूती से पक्ष

एसडीओपी डॉ. तेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि चारो आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही चारों सलाखों के पीछे होंगे।

इसे भी पढे़ं : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद