IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 18 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर सीजन में पहली जीत हासिल कर ली है। इस मैच में 97 रनों की पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक KKR की जीत के हीरो रहे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी KKR को 17.2 ओवर के बाद RR के दिए 152 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 5 रन की दरकार थी, जोफ्रा आर्चर की अगली ही गेंद पर डी कॉक ने लॉन्ग ऑन की दिशा में एक गगनचुंबी छक्का लगाकर टीम को सीजन में पहली जीत दिला दी। इस मैच विनिंग पारी के साथ क्विंटन डी कॉक ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया।
बता दें कि क्विंटन डी कॉक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 61 गेंदों में 97 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ डी कॉक रनचेज के दौरान KKR के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने मनीष पांडे का 11 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। मनीष ने IPL 2014 में KKR के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में 94 रनों की पारी खेली थी।
KKR के लिए रनचेज में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
97 – क्विंटन डी कॉक बनाम RR, गुवाहाटी, 2025*
94 – मनीष पांडे बनाम PBKS, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
93 – क्रिस लिन बनाम गुजरात लायंस, राजकोट, 2017*
92 – मनविंदर बिस्ला बनाम CSK, चेन्नई, 2013
90 – गौतम गंभीर बनाम SRH, हैदराबाद, 2016*
मैच में क्या हुआ?
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 151/8 रन बनाए, जिसमें ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 33 रन जोड़े। इसके बाद 152 रन का लक्ष्य कोलकाता ने 17.3 ओवर में हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। KKR के लिए मैच विनिंग पारी खेलने वाले बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 97* और अंगकृष रघुवंशी 22* रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच में KKR के लिए हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, वहीं RR के लिए वानिंदु हसरंगा ने 1 विकेट चटकाया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें