भिलाई। मिनी इंडिया भिलाई में हर पर्व का अलग ही महत्व है। हर पर्व-त्यौहार को भिलाइयंस अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. नवरात्रि में मां की अराधना के साथ-साथ गरबा की धूम भी भिलाई में देखने को मिल रही है। रास गरबा-2021 का आयोजन मंगलवार से शुरू हुआ है. गरबा में पहले ही दिन इतनी ज्यादा भीड़ देखने को मिली. कोरोना के चलते रास गरबा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. साथ ही मास्क वालों को ही एंट्री दी जा रही है. रास गरबा में एंट्री से पहले एक-एक डिटेल ली जा रही है.

रास गरबा में पहले ही दिन पुरस्कार बांटे गए. रास गरबा में आज और कल यानि 13 और 14 अक्टूबर को भी भव्य आयोजन होगा. पहले दिन चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी पहुंचे गेस्ट बनकर पहुंचे. रास गरबा में न्यूज-24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मीडिया पार्टनर हैं.

इसे भी पढ़ें : IPL : कमाई के मामले में ये क्रिकेटर्स हैं सबसे आगे, 2008 से अब तक इतनी की है कमाई, जानिए कितनी है सैलरी …

बता दें कि भिलाई के सिविक सेंटर के पीछे ग्राउंड में गरबा का आयोजन 12 अक्टूबर से शुरू हुआ है और यह रास गरबा 14 अक्टूबर तक चलेगा. साथ ही गरबा मैदान में इसी तरह धूम देखने को मिलेगी. गरबा का यह आयोजन पिछले 4 साल से हो रहा है. खास बात यह है कि रास गरबा में न्यूज-24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मीडिया पार्टनर हैं.

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 15 : पहले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 6 कंटेस्टेंट्स, परवान चढ़ रहा माइशा और ईशान का प्यार 

रास गरबा के शुभारंभ में चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शामिल हुए। चैंबर ऑफ कॉमर्स की महिला विंग की  पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा, संरक्षक मीनाक्षी टूटेजा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पल्लवी पटेल, गीता वर्मा, भिलाई चैंबर की महामंत्री सुमन कन्नौजिया बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. अतिथियों ने भी गरबा का रसपान किया.

इसे भी पढ़ें : कैलादेवी के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप और कार की भिड़ंत, 3 की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल

आयोजन की संचालिका गुंजन चंदेल ने बताया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स, टाइटल स्पांसर हाइटेक हॉस्पिटल, एटी ग्रुप, पावर्ड बाए- महल सैनिटेशन, सचदेवा टीवीएस, युवराज, को-स्पांसर्ड के रूप में सागर इंटरनेशनल, डॉ. बत्रा, डिजाइर ताज वेकेशन, गैलेक्सी सेलून, आयोजन को अनमोल ज्वेलर, गहना ज्वेलर, माए माए फैशन, टेसा, ओसाका, ब्लिस इंटरनेशनल, मेज स्पेस, गिफ्ट स्पांसर-चोको मानिया, साही साइकिल, एसेंस स्पा, सुगानचंद संचेरी, मेम साहब, टाइटन वाच व नम्रता पाराशर व श्रुति जैन का विशेष सहयोग है। आयोजन के एंकर वाशी खान है.