रायपुर. सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील केस से जुड़ी पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई का निर्णय लिया है सुप्रीम कोर्ट इस मामले की दोबारा सुनवाई के लिए राजी हो गया है साथ ही उसने लीक हुए दस्तावेजों को भी मान्य करार दिया है. जबकि सरकार ने इन दस्तावेजों को खारिज करने की दलील दी थी. कोर्ट के फैसले के बाद अब इस मामले में दोबारा पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई होगी और लीक हुए दस्तावेज इस सुनवाई का हिस्सा होंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे समय से मोदी सरकार पर राफेल डील में चोरी का आरोप लगा रहे हैं. यहां तक कि वह चुनावी रैलियों में भी पीएम नरेंद्र मोदी के लिए ‘चौकीदार चोर है’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, राहुल गांधी के आरोपों को 14 दिसंबर 2018 में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बड़ा झटका लगा था, जिसमें कोर्ट ने राफेल लड़ाकू विमान की खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गलती दिखाई नहीं देने की टिप्पणी की थी.

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील केस से जुड़ी पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई का निर्णय लिया है , इसके तुरंत बाद मोदी सरकार को क्लीन चिट के दावे पर सवाल उठने लगे. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में सच सामने आकर रहेगा. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी जितना चाहें भाग सकते हैं और झूठ बोल सकते है. लेकिन आज नहीं तो कल सच सामने आ जाएगा.’ उन्होंने दावा किया, ‘राफेल घोटाले की परतें एक-एक करके खुल रही हैं. अब ‘कोई गोपनियता का कानून नहीं है’ जिसके पीछे आप छिप सकें.’