करतला, कोरबा। कोरबा के करतला में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को विकास विरोधी करार दिया और कहा कि आज तक कभी कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.

राहुल गांधी अच्छे कोच नहीं- रमन सिंह

सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेसियों को प्रशिक्षण देने नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ का विकास देखने के लिए आए हैं कि काश कि हमने भी ये विकास कर लिया होता, तो आज ये हालत नहीं होती. उन्होंने कहा कि राहुल एक ऐसे प्रशिक्षक हैं, जो अपना घर यानि अमेठी तक नहीं बचा सके. उनके नेतृत्व में बिहार, असम, उत्तर प्रदेश सभी जगह कांग्रेस की हार हुई. उन्होंने कहा कि अब 22वें राज्य के रूप में कर्नाटक में भी भाजपा की सरकार बन गई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अच्छे कोच नहीं हैं.

सीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीम का कोच अच्छा होता है, तो टीम अच्छी होती है. लेकिन जब कोच अच्छा नहीं होता तो उसे बदल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश जो उनका अपना घर होता था, उसे नहीं बचा पाए, अब छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण देने आए हैं.

सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि दक्षिण बस्तर में मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से विकास यात्रा की शुरुआत की थी. विकास यात्रा एक तरह से तीर्थ यात्रा है. दंतेश्वरी मां का दर्शन किया उसके बाद करतला की जनता का आशीर्वाद लेने निकला हूं. उन्होंने कहा कि ये यात्रा आने वाले 5 सालों की भूमिका तय करेगा. यह यात्रा विकास का धर्म, विकास का मर्म है.

देश के नक्शे पर कमल ही कमल- रमन सिंह

सीएम रमन ने कहा कि करतला के लोगों का उत्साह देखकर लगता है कि विकास यात्रा में एक और चरण जुड़ गया.  उन्होंने कहा कि देश में 21 राज्य ऐसे थे, जहां बीजेपी की मिलीजुली सरकार थी. अब देश के नक्शे में 75 फीसदी हिस्से में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक अब 22 वां राज्य हो गया है. देश के नक्शे पर अब कमल ही कमल दिख रहा है.

सीएम ने कहा कि लोग पूछते हैं कि कांग्रेस सत्ता से 15 साल से बाहर क्यों है? मैं जवाब देता हूं कि ये कांग्रेस की विकास विरोधी मानसिकता है. उन्होंने कहा कि 50 सालों तक सरकार थी, चाहते तो कांग्रेसी क्या नहीं कर सकते थे. लेकिन भय, भूख, भ्रष्टाचार और पलायन की त्रासदी उनकी सरकार में लोग झेल रहे थे.

सीएम ने कहा कि मैं यहां की जनता से पूछना चाहता हूं कि 50-60 तक के कार्यकाल में कांग्रेस ने जो गरीबी हटाओ का नारा दिया, उसका क्या हुआ? क्या कांग्रेस ने एक रुपए किलो चावल, नमक, चना की योजना शुरू की थी?.

सीएम ने कहा कि आप विकास की परिभाषा दिखा दीजिए. उन्होंने कहा कि गरीबों को दोनों वक़्त का खाना मिल जाए, ये है विकास… सीएम ने कहा कि गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए 50 हजार रुपए तक का इलाज स्मार्ट कार्ड से कराने की योजना शुरू की.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि नारा लगाने वाले कांग्रेसियों ने अपने शासनकाल में एक रुपये बोनस भी नहीं दिया था. आज मैं 1700 करोड़ रूपये बोनस की राशि बांटने निकला हूं, तो फिर उनके पेट मे दर्द क्यों होता है.

उन्होंने कहा कि मैं यदि बजट से राशि निकालकर किसानों को बोनस दे रहा हूँ, तो कांग्रेस को तकलीफ होती है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 14 फीसदी ब्याज दर पर किसानों को कर्ज दिया जाता था. आज हम जीरो फीसदी पर कर्ज दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता खरीदी की दर 2500 रुपए प्रति बोरा किसी ने दिया, तो सिर्फ बीजेपी ने दिया.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से एक नहीं, बल्कि तीन बार बीजेपी की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि चूल्हे के धुएं के बीच खाना पकाने वाली बहनों की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की और उज्ज्वला योजना शुरू की. इसके तहत लाखों बहनों को रसोई गैंस सिलेंडर मिला. उन्होंने कहा कि बिलासपुर से रांची तक भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 1700 करोड़ रूपये की एक्सप्रेस वे बनेगा.

साथ ही सीएम रमन सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 37 लाख लोगों को 5 लाख रुपए वार्षिक का मेडिकल बीमा मिलेगा, जिससे निःशुल्क इलाज हो सकेगा.