रायपुर. लखीमपुर में रविवार को हुए बवाल के बाद शांत होता माहौल फिर गरमाने लगा है. प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से कांग्रेस आगबबूला है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने 2 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लखनऊ जा रहे हैं.

इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं. इसे लेकर वे पत्रकारों से चर्चा कर रहे है,

सुने वे क्या कहा राहुल गांधी ने

https://t.co/oQuonzCvH9

प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी की कही कुछ प्रमुख बातें
  1. आप जानते हो किस तरीक़े से मीडिया को कंट्रोल किया जा रहा है. सही मायने में मीडिया अपना काम नहीं कर रहा है. मीडिया सरकार पर दबाव नहीं बना पा रहा है और उल्टा हम से पूछा जाता है कि आप राजनीति कर रहे है.
  2. मैं हूं या प्रियंका या फिर हमारे परिवार का कोई और व्यक्ति हमें पुलिस के दुर्व्यवहार से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. यह मामला किसानों का है.
  3. ठीक है प्रियंका गांधी को गिरफ़्तार कर रखा है लेकिन यह मामला किसानों का है.
  4. हमे बंद कर दीजिए, मार दीजिए हमे कोई दिक्कत नहीं है हम किसानो के लिए लड़ते रहेंगे.
  5. हम अपने मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर जाकर मृतक किसानों के परिजनों से मिलना चाहते हैं.
  6. कल प्रधानमंत्री जी लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए; पोस्ट मार्टम ठीक से नहीं किया जा रहा है और व्यवस्थित ढंग से जो कुछ कहे उसे बंद किया जा रहा है.
  7. विपक्ष का काम जहां ग़लत हुआ या हो रहा है वहाँ प्रेशर बनाये हमारा काम है LakhimpurKheri में जो अत्याचार हुआ उसके ख़िलाफ़ सरकार को कारवाई करने पर मजबूर करें उसके लिये यूपी जा रहे हैं.