रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  ने आज बेहद आक्रमक अंदाज में अपना भाषण दिया. प्रदेश कांग्रेस के नए दफ्तर के उद्घाटन के अवसर पर राहुल गांधी ने जहां प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रमन पर जमकर निशाना साधा, वहीं कांग्रेस नेताओं को भी अगाह कर दिया कि पार्टी में पैराशूट संस्कृति नहीं चलेगी. राहुल गांधी ने कहा कि आसमान से टपकने वाले नेता नहीं चलेंगे उन्होंने कहा कि वे सारे पैराशूट काट देंगे. और ऐसे नेता 2000 फीट की उंचाई से गिरेगा. राहुल गांधी ने सीधे शब्दों में कहा कि कांग्रेस उन्हें ही टिकट देगी, उन नेताओं को ही विधानसभा भेजेगी जो आम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा पैराशूट वालों सुनों आपका पैराशूट काम नहीं करेगा. तो काम पर लग जाइए.  कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आप मेहनत करते हैं. आम लोगों और किसान के मुद्दे पर सड़क पर संघर्ष करते हैं लेकिन जब चुनाव का वक्त आता है तो आसमान की तरफ देखने लगते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब उसे ही चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा जो आम लोगों की लड़ाई लड़ रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री कोई भी बने लेकिन वो अगर किसानों की लड़ाई नहीं लड़ेगा, युवाओं के सपनों के लिए काम नहीं करेगा वो एक दिन भी कुर्सी में नहीं बैठ सकता.

 

राफेल डील को लेकर जमकर बरसे

इससे पहले राहुल गांधी ने राफेल डील के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा चौंकीदार अब भागीदार बन चुका है. राहुल गांधी ने कहा कि जब उन्होंने राफेल डील के बारे में प्रधानमंत्री से सवाल पूछे तो वे मुझसे आंख नहीं मिला पाए. राहुल ने कहा मोदी जी  540 करोड़ का हवाई जहाज 1600 करोड़ में खरीद कर आए हैं. उन्होंने कहा पूरा देश जानता है. नरेन्द्र मोदी ने अपने मित्र को इसका ठेका दिया है. मोदी मुझसे आंख मिलाए न मिलाएं लेकिन देश का युवा जानता है.

किसान कर रहा है आत्महत्या

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं. और सरकार उनसे बलपूर्वक पैसा छीन रही है. भाजपा और एनडीए की राजनीति आपसे पैसा लेकर देश के सबसे अमीर 15-20 उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया जा रहा है. ये है मोदी सरकार का अच्छे दिन. जुमले की सरकार है. भाजपा छत्तीसगढ़ को नागपुर से चलाते हैं, संघ के मोहन भागवत चाहते हैं वो यहां की सरकार करती है. लेकिन कांग्रेस में ऐसा कुछ नहीं होगा.

रोजगार मांगने वाले को पकोड़ने की सलाह

राहुल गांधी आरोप लगाते हैं कि देश का युवा आज रोजगार के लिए तरस रहा है. और सरकार उन्हें पकोड़े तलने की सलाह दे रही है. मंत्री नितिन गडकरी पूछते हैं कहां है रोजगार. राहुल गांधी ने कहा गडकरी जी आप को जनता ने इसी लिए मौका दिया था कि आप रोजगार दे सकें लेकिन अब आप खुद पूछ रहे हैं. कहां है नौकरी.

महिलाओं और बच्चियों के रेप पर पीएम क्यों नहीं बोल रहे

राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि जब यूपी में महिलाओं के साथ रेप और गैंगरेप होता है तो नरेन्द्र मोदी के मुंह से आवाज क्यों नहीं निकलती, जब बिहार में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म होता है तो मोदी मौन क्यों है. ये सवाल आपके दिल में है और यहीं सवाल हम सब के दिल में है.