रायपुर. दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर एय़रपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक की है. इस बैठक में पहले चरण के मतदान की रिपोर्ट नेताओं ने राहुल गांधी को दी है. जिसके बाद राहुल एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बस्तर में वोटिंग कम हुई है, लेकिन कांग्रेस की लहर चल रही है. कांग्रेस किसान, गरीब, मजदूर औऱ युवाओ के लिए काम करना चाहती है उसके लिए मौका मिलेगा. हम पहले चरण में भी आगे बढ़ेंगे और पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में कई जगह से लोग निकल के कांग्रेस को वोट देने पहुंचे.
राहुल गांधी ने नोट बंदी पर मोदी के बयान को लेकर कहा कि गरीबों के महिलाओं के गद्दे तकिए से पैसा निकालकर अनिल अंबानी की जेब में भरने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने जनता के पैसों की चोरी कर रफेल मामले में 30 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी के जेब में डाला है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिलासपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा था कि नोट बंदी तकियों और गद्दों में भरे नोट को बाहर निकालने के लिए किया था.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है. एयरपोर्ट से वो महासमुंद के लिए रवाना होंगे और आज कुल चार सभाओं को संबोधित करेंगे.