रायपुर. प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के घर बैठक शुरु हो गई है. कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया है कि सीएम पद को लेकर नाम की घोषणा अब किसी भी वक्त हो सकती है.
इस बैठक में पीएल पुनिया, मल्लिकाअर्जुन खड़गे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरण दास महंत समेत कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद है. बता दे कि इस बैठक के बाद प्रदेश के नेता रायपुर लौटने वाले है.