रायपुर. राहुल गांधी से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुछ सवाल दागे थे. इन सवालों में जो मुद्दे थे, उन पर राहुल गांधी ने जवाब दिया. लेकिन ये भी कहा कि वे नड्डा के सवालों का जवाब नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि नड्डा कौन हैं. क्या उनके प्रोफेसर हैं या हिंदुस्तान के शिक्षक हैं जो वे नड्डा के सवालों का जवाब दें. लेकिन नड्डा ने नेतृत्व से लेकर कांग्रेस के कृषि सुधारों को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब दिया.

राहुल गांधी ने जेपी नड्डा के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि वे हिंदुस्तान को जवाब देते हैं. किसानों को जवाब देते हैं. किसान चाहे जो सवाल पूछें उनका वे जवाब देंगे.

राहुल गांधी ने कहा – ”मैं ना नरेंद्र मोदी से डरता हूं, ना इनसे. मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मैं साफ सुथरा आदमी हूं. मुझे ये छू नहीं सकते. गोली मार सकते हैं. मगर छू नहीं सकते. मैं देशभक्त हूं देश की रक्षा करता हूं. देश की रक्षा करता जाऊंगा. भले ही अकेला हो जाऊं. ये मेरा धर्म है.”

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने कृषि सुधार कानून की बात कही थी लेकिन उसने कृषि-तंत्र को बर्बाद करने की बात नहीं की थी. उनके किसी कानून में नहीं लिखा है कि किसान कोर्ट में नहीं जा सकते. कांग्रेस के किसी कानून में नहीं लिखा है कि मंडी को खत्म कर दिया जाएगा. उनके कानून में कहीं नहीं लिखा कि एक-दो लोगों को हिंदुस्तान का अनाज स्टोर करने की इजाज़त दिया जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के दिल में जो है वो उनके बारे में बोलते हैं. लेकिन देश के किसान जानते हैं कि राहुल गांधी उनके साथ हैं. राहुल गांधी ने कहा कि किसान जानता है कि भट्टा पारसौल में किसानों के साथ राहुल गांधी खड़ा था. वहां ना जेपी नड्डा थे ना ही नरेंद्र मोदी. उन्होंने कहा कि भू-अधिग्रहण कानून लाने और किसानों का कर्ज माफ करने में भी कांग्रेस ही खड़ी थी.