रायपुर। राज्य शासन ने रायगढ़ स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल का नामकरण संत बाबा गुरु घासीदास के नाम पर कर दिया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल का नाम संत बाबा गुरु घासीदास स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ किए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

बता दें कि गुरु घासीदास का जन्म 1756 में बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी में एक गरीब और साधारण परिवार में हुआ था. उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात किया. जिसका असर आज तक दिखाई पड़ रहा है. उनकी जयंती हर साल पूरे छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर को मनाया जाता है.

गुरु घासीदास भंडारपुरी को अपना धार्मिक स्थल के रूप में संत समाज को प्रमाणित सत्य के शक्ति के साथ दिए वहां गुरूजी के वंशज आज भी निवासरत है. उन्होंने अपने समय की सामाजिक आर्थिक विषमता, शोषण और जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिया. इनसे समाज के लोग बहुत ही प्रभावित रहे हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material