भूपेंद्र सिंह,रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रिटायर एएसआई और उनकी पत्नी से 10 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी की गई है. ठगों ने पेंशन दिलाने के नाम पर फकीरचंद सिदार के खाते से लाखों रुपए पार कर दिए. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने झारखंड से एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
पुलिस के अनुसार पुसौर थाना अंतर्गत रिटायर एएसआई फकीरचंद सिदार ने सितंबर महीने में अपने दो खाते से ऑनलाइन ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ठगों ने फकीरचंद को फोन कर पेंशन दिलवाने के संबंध में बातचीत की और एटीएम कार्ड का नंबर पूछ लिया. जिसके बाद 3 सितंबर को उनके खाते से 6 लाख 44 हजार रूपए अज्ञात आरोपियों ने निकाल लिया. इस बात का पता उन्हें बैंक पहुंचने पर लगा. उनकी पत्नी के जॉइंट खाते से भी 3 लाख 78 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई. इस तरह 10 लाख 22 हजार की ऑनलाइन ठगी की गई.
पूरे मामले में पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह जिले के ग्राम ठाकुरचक से तीन आरोपी खिरोधर महतो (22 वर्ष), श्रवण कर्मकार (28 वर्ष) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी लक्ष्मण मंडल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके टीम का मुख्य सरगना लक्ष्मण मंडल है, जो एटीएम, मोबाइल का उपयोग कर पैसे ऑनलाइन निकालने में माहिर है. इनके गांव से कुछ दूरी पर लक्ष्मण का गांव है. लक्ष्मण इनके खातों में पैसा डालता है और लक्ष्मण के कहने पर यह अपने खाते से पैसे दूसरों के खाते में ट्रांसफर कर देते थे.
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और नगदी समेत कुल 26 हजार 500 रुपए का जुमला जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ पुसौर थाने में अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया गया है. मुख्य आरोपी लक्ष्मण मंडल फरार है, जिसकी पतासाजी के लिए एक टीम अन्य प्रदेशों में छापेमारी कर रही है.