शब्बीर अहमद, भोपाल। रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल रेल मंडल में ट्रेनों में बढ़ी लूट की वारदात, लुटेरे महिलाओं को बना रहे निशाना, यात्री अपने जान-माल की रक्षा स्वयं करें …. जी हां अगर रेलवे पुलिस (जीआरपी ) स्टेशनों और ट्रेनों में अपराध पर लगाम लगाने में सफल साबित नहीं हुई तो आने वाले दिनों में भोपाल रेल मंडल के स्टोशनों में आपको यही अनाउंसमेंट सुनाई देगा।

VIDEO: सिवनी में ‘मोगली’ के दोस्त ‘बघीरा’ का दीदार, पेंच टाइगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर को देखकर रोमांचित हो रहे पर्यटक

भोपाल रेल मंडल में चलती ट्रेन में जहर खुरानी और मारपीट के मामलों में कमी आई है लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनों में लूट की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद सुरक्षा के सवाल खड़े हो गए हैं। लुटेरे खासकर महिलाओं को ज्यादातर निशाना बना रहे हैं।

बस स्टैंड में दौड़ा-दौड़ाकर पीटाः पैसेंजर बैठाने को लेकर बस ऑपरेटर के कर्मचारी आपस में भिड़े, एक दूसरे को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए वीडियो

चलती ट्रेनों में लूट और महिलाओं के पर्स से कीमती सामान की चोरी की घटनाओं का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है। अब बदमाश भारी सामान के बजाए रात के अंधेरे में महिलाओं के पर्स से कीमती सामान चोरी कर रहे हैं। हालांकि यात्रियों की सतर्कता और समझदारी के कारण चलती ट्रेन में जहर खुरानी और मारपीट के मामलों में कमी आई है। ये बात जीआरपी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में सामने आई है।

BIG BREAKING: इंदौर जिला जेल की महिला सेल प्रभारी का ट्रांसफर, हाईप्रोफाइल महिला कैदी पायल से मोबाइल मिलने के मामले में हुई कार्रवाई

साल सात महीने में 52 लूट की वारदात

जारी आंकड़ों के मुताबिुक इस साल सात महीने के अंदर बदमाशों ने भोपाल रेल मंडल में लूट की 52 वारदातों अंजाम दे चुके हैं। इसमें मोबाइल और पर्स लूट की घटनाएं है। वहीं पुलिस ने 38 मामलों में 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्रेनों में लूट का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल लूट की 39 वारदात हुई थी, जिसमें 05 मामलों में खात्मा-खारजी लगाकर 34 मामलों का जीआरपी खुलासा कर चुकी है।

MP में पुलिस की बर्बरता: 2 युवकों को बेरहमी से पीटा, एक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने SP ऑफिस में किया हंगामा, दिखाए जख्म के निशान

तो इसलिए मामलों का खुलासा नहीं कर पा रही पुलिस

दरअसल चलती ट्रेनों में वारदात करने के बाद बदमाश किसी भी स्टेशन पर उतरकर फरार हो जाते हैं। पुलिस के पास न इनका हुलिया होता है और न ही कोई सबूत इन बदमाशों तक पहुंचना पुलिस के लिए काफी कठिन होता है। एएसपी रेल डॉ अमित वर्मा ने भी स्वीकार किया है कि चोरी की वारदातें बढ़ी है। हालांकि एक साल के अंदर जहरखुरानी की कोई भी वारदात सामने नहीं आई है।

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी का VIDEO: तस्करी के लिए बनवाया खास टैंकर, ऊपर पानी और नीचे 300 किलो डोडा चूरा रखा, पुलिस ने ऐसे किया भांडाफोड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus