train-food

बिलासपुर… बिलासपुर स्टेशन में बाहरी वेंडर्स के सामान बेचने और ट्रेनों में घटिया खाद्य सामग्री मिलने के मामले में बुधवार को हाईकोर्ट ने खुद ही याचिका स्वीकार कर ली.. चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन की डिविजन बेंच ने वकील सलीम काजी को इस मामले का न्यायमित्र बनाया और कहा कि- इस मामले को पूरे विवरण समेत जनहित याचिका के रूप में पेश करें.. इस याचिका में कोर्ट ने रेल मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, बिलासपुर जोन के जीएम समेत कई को पार्टी बनाया है.. बुधवार को मीडिया में आई खबरों के बाद एडवोकेट जनरल जुगलकिशोर गिल्डा ने कोर्ट के शुरू होते ही रेलवे और ट्रेन में घटिया खाने, बाहरी वेंडरों के जरिए अमानक खाना सप्लाई की खबरों वाली अखबारों की कतरनें और मीडिया रिपोर्ट चीफ जस्टिस के सामने रख दीं.. इसके बाद सीजे ने इसे याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया.. आने वाले सप्ताह में अब इस पर सुनवाई होगी और सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा..