रायपुर। राज्य सरकार राजधानी रायपुर में शासन तंत्र को दुरुस्त करने के साथ ही योजनाओं और उनके समयबद्ध बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दे रही है. इसी का परिणाम है कि सुशासन में राजधानी रायपुर को देश में दूसरा स्थान मिला है. वहीं देश के टॉप 10 रहने योग्य राजधानियों में रायपुर आठवें स्थान पर हैं.

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट द्वारा ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 जारी किया गया है. रिपोर्ट बताया गया है कि राज्य की राजधानियाँ भारत के सबसे अधिक रहने योग्य शहरों में से हैं. ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर 8वें सर्वश्रेष्ठ राजधानी में शामिल है. इतना ही नहीं रायपुर गुड गवर्नेंस के टॉप शहरों में भी शामिल है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशासन में रायपुर देश की राजधानियों में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर भोपाल और दिल्ली को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.

इसे भी पढ़ें : आपके बच्चों को भी है मोबाइल में गेम खेलने की लत, तो पढ़े पूरी खबर… कैसे हुई इस बच्चे की मौत

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स पर स्कोर निर्धारित करने के लिए, चार मापदंडों का उपयोग किया गया था. जीवन की गुणवत्ता, आर्थिक क्षमता, स्थिरता और नागरिकों की धारणा. रिपोर्ट में भारत के राज्यों की राजधानियाँ उस राज्य के विकास का एक अच्छा संकेत दे रही है. रिपोर्ट ने यह भी स्थापित किया है कि देश में कौन सी राज्य की राजधानी बेहतर रहने योग्य है. शहरों की शासन रैंकिंग की गुणवत्ता के लिए पांच मापदंडों का उपयोग किया गया था, इसमें सेवाएँ, वित्त, प्रौद्योगिकी, शहरी नियोजन और समग्र शासन शामिल थे.

Read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare…