रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में साइबर सेल की मदद से पुलिस को सफलता हाथ लगी है. सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने मसले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक की पहचान शुभम साहू निवासी बंजारी चौक गोलबाजार रायपुर के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक गोलबाजार थाने की टीम ने आरोपी शुभम साहू की पतासाजी कर उसके खिलाफ धारा 67, 67(क), 67(ख) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. उसके पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी जब्त किया है. रायपुर पुलिस चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में लगातार कार्रवाई कर रही है और भविष्य में भी जारी रहेगी.

गिरफ्तार आरोपी

बता दें कि इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी सर्च करना या इससे संबंधित कोई भी वीडियो शेयर करना अपराध है. ऐसे मामलों में आईटी एक्ट की धारा 67बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है. इसमें 5 साल की सजा हो सकती है. अधिकारियों के मुताबिक ‘नेशनल क्राइम फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन’ इस पर नजर रखती है.