सत्यपाल सिंह,रायपुर। नगर पालिका निगम रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति के लिए दर्जनों परिवार के लोग भड़कने के मजबूर है. पिछले 8-9 साल बाद भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिस कारण लोग सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाने को मजबूर है. पीड़ितों ने चेतावनी दी है कि अब बर्दाश्त नहीं होगा, मांग पूरी नहीं की गई, तो उग्र प्रदर्शन करेंगे.
पीड़ित कमल वर्मा ने बताया कि 65 परिवार के लोग हैं, जिन्हें अनुकंपा नियुक्ति दिया जाना है. लेकिन कई सालों से लगातार भटक रहे हैं. सरकारी कार्यालयों से लेकर जन प्रतिनिधियों, मंत्री, विधायक सभी को ज्ञापन दे चुके हैं, पर सुनवाई कहीं नहीं हुई, सिर्फ़ आश्वासन मिला और मिलते आ रहा है. उन्होंने कहा कि उन लोगों को लगातार घुमाया जा रहा है.
इनका कहा है कि हमें कहीं से भी जानकारी नहीं दी जा रही, कोई कहता है आपकी फ़ाइल मंत्रालय में हैं, तो कोई बोलता मुख्यमंत्री के पास या जीएडी विभाग में पेंडिंग है. ऐसे में अब क्या करें ? इसलिए निगम का घेराव करना पड़ा. हमें अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई, तो दोबारा आंदोलन करेंगे.
नियुक्ति भटक रही महिला का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है. घर चलाने में बहुत मुश्किल हो रही है. ये हमारा हक़ है, हम इसे लेकर रहेंगे. चाहे जब तक लड़ाई लड़नी पड़े लड़ेंगे. एक तरफ करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा दिया जा रहा है. जिसका कोई मतलब नहीं है. लेकिन मांगे नहीं मानी जा रही.