रायपुर. राजधानी में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस ने शनिवार को राजधानी में तीन अलग-अलग मामलों में आरोपियों को धर दबोचा है. जिसमें गैस रिफिलिंग मामले में दो आरोपी, राहगीरों से पर्स लूटने के मामले में 4 नाबालिग समेत प्रतिबंधित नशीली दवाई सप्लाई के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पहला मामला-

तेलबांधा थाना अंतर्गत लाभांडी स्थित मकान में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सूरज नगर स्थित मकान में दबिश दी. जहां संदीप जैन और विकास शर्मा नाम के दो लोगों को घरेलू गैस से कमर्शियल गैस में रिफिलिंग करते पाया गया. मामले में पुलिस ने आरोपियों से 72 गैस सिलेंडर बरामद किया है. साथ ही करीब सवा लाख से ज्यादा के उपकरण भी जब्त किए हैं.

दूसरा मामला –

उरला थाना क्षेत्र क्षेत्र में पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल पर्स समेत अन्य सामग्री लूटने वाले 4 अपचारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से लूटा 12 हजार रुपये कीमत का मोबाइल बरामद किया है.

गैंग बनाकर करते थे लूटपाट

पुलिस ने प्रार्थी के बताए हुलिए और अन्य जानकारी के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. पहले तो वे नकारते रहे लेकिन बाद में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपियों ने बताया कि वे अक्सर गैंग बनाकर आते थे और मौका देखकर रास्ते चलने वाले लोगों से लूटपाट करते थे. पुलिस ने अपचारियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर सभी को रिमाण्ड पर भेज दिया है.

तीसरा मामला-

सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत फॉरेस्ट कॉलोनी के पीछे पंडरी के पास पुलिस दोपहिया वाहन में प्रतिबंधित नशीली दवाई ले जाते शख्स को पकड़ा. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मो. सरफराज निवासी चौरसिया कॉलोनी संतोषी नगर, टिकरापारा रायपुर बताया.

400 नग टेबलेट जब्त

टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति और वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की से नाइट्रोसन 10 नाम की करीब 400 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिली. जिसकी कीमत करीब 2500 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : चोर दे रहे पुलिस को चुनौती, लगातार कर्मचारी कॉलोनी को बना रहे निशाना, परेशान कॉलोनीवासियों ने लिया यह निर्णय…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें