प्रतीक चौहान. रायपुर. रेलवे स्टेशन में आरपीएफ लगातार अवैध वेंडरों पर कार्रवाई कर रही है. लेकिन न जाने इन्हें किनका संरक्षण है कि ये पुनः बेखौफ होकर रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडिंग कर यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है.

 इन अवैध वेंडरों द्वारा बेचे जाने वाली खाद्य सामग्री में न तो रेट लिखा होता है और न ही इसके पैक होने की तारिख. इतना ही नहीं इसे देखकर आप ये भी नहीं पता लगा सकते कि ये बना कहा है.

रेलवे के नियमों के मुताबिक या रेलवे के बड़े अधिकारियों के निरीक्षण से पहले ये सारी खामिया अपने आप ठीक हो जाती है. लेकिन जैसे ही अधिकारियों का निरीक्षण खत्म होता है वैसे ही ये खेल फिर से शुरू हो जाता है.

आज रविवार को भी कुछ ऐसा हुआ. प्लेटफार्म में दुर्ग एंड पर ट्रेन के रूकते ही तमाम वेंडर अनाधिकृत तरीके से ट्रेन की बोगी के अंदर खाद्य सामग्री बेचते दिखे, इनके द्वारा बेचे जा रहे खाने के पैकेट्स में किसी प्रकार का कोई रेट या पैकिंग की तारिख नहीं थीं.

शायद इन्हें किसी बड़े अधिकारी का संरक्षण हैं. क्योंकि रायपुर रेलवे स्टेशन में जिस कमर्शियल विभाग की इसे जांच करने की ड्यूटी है, वो तो अपनी मस्ती में मस्त रहते है और उन्हें इधर ध्यान न दिए जाने की हिदायत मिली है.

लेकिन आज लल्लूराम डॉट कॉम का कैमरा देख ये तमाम वेंडर बोगी से निकलकर भागने लगे.

देखें Video