अनिल सक्सेना, रायसेन। इस वक्त की बड़ी खबर आई है। राज हाइट्स-द ग्लोबल स्कूल (Raj Heights-The Global School) के रंगीन मिजाज क्रिश्चन टीचर ने हिंदू छात्राओं के नोट बुक में ‘Meet Me’ और ‘I Love You’ लिखकर उन्हें दिया। आरोपी शिक्षक स्कूल में ‘फादर’ भी है। छात्राओं ने प्रश्न को हल करने के बाद शिक्षक को जांच के लिए दिया था। 3 हिंदू छात्राओं ने जब अपान नोटबुक देखा तो उसमें फादर ने ‘मीट मी’ और ‘आई लव यू’ लिखकर अपना सिग्नेचर किया था। इसके बाद छात्राओं ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद काफी संख्या में परिजन स्कूल पहुंचकर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना पर तहसीलदार और पुलिस पहुंची। इसके बाद आरोपी शिक्षक को पकड़कर थाने ले गई।

Love Jihad in MP: मुस्लिम लड़का युवती को लेकर हैदराबाद भागा, पुलिस वापस लाई, लड़की के घर जाकर युवक ने किया हंगामा, परिवार वालों ने जमकर कूट डाला, देखें वीडियो

दरअसल पूरा मामला रायसेन जिले के मंडीदीप स्थित राज हाइट्स-द ग्लोबल स्कूल की है। मामला 14 दिन पुराना है। मामले का खुलासा 20 सितंबर को हुआ। क्रिश्चन टीचर ने जिन 3 हिंदू लड़कियों को नोट बुक दिया उसमें ‘मीट मी’ और ‘आई लव यू’ लिखा था। बगल में 6 सितंबर 2022 की तारीख अंकित है। साथ ही आरोपी शिक्षक का सिग्नेचर है। इसे लेकर छात्राओं ने अपने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद बुधवार को काफी संख्या में परिजन स्कूल पहुंच गये। परिजन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। स्कूल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया।पुलिस आरोपी टीचर को थाने ले आई है। मामले में अबतक FIR की जानकारी नहीं मिली है।

आरोपी शिक्षक को पकड़कर ले जाती हुई पुलिस

Para swimmer Satyendra Singh Lohia: ग्वालियर के पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया 36 किलोमीटर लंबे नार्थ चैनल को किया पार, सबसे कम समय में पार करने का बनाया रिकॉर्ड

7वीं-8वीं क्लास में पढ़ती है छात्राएं

क्रिश्चन टीचर ने जिन तीन हिंदू लड़कियों के नोट बुक में ‘Meet Me’ और ‘I Love You’ लिखा वो तीनों 7वीं-8वीं क्लास में पढ़ती है। शिक्षक के इस व्यवाहर से छात्राएं काफी सदमे में हैं। घटना के बाद छात्राएं काफी डर गई है। छात्राएं घटना के दूसरे दिन भी काफी देर तक रोती रही। परिजन आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही हैः तहसीलदार

वहीं इस मामले में तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी ने कहा कि लड़की के परिजनों ने एक शिकायत पुलिस थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जैसे ही जांच होती है आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नोटः जानकारी के अनुसार खबर अपडेट होते रहेगा

MP Exclusive: बिशप पीसी सिंह की पत्नी नोरा सिंह पर चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी को 4 करोड़ देने के आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus