Rajasthan News: उदयपुर के सिटी पैलेस में बुधवार को अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का राजतिलक किया गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। परंपरा के अनुसार, उदयपुर राजपरिवार का गादी दस्तूर 23 उमरावों द्वारा संपन्न किया जाता है, जिसमें सलूंबर के उमराव महाराणा का रक्त तिलक करते हैं और अन्य उमराव नजराना पेश करते हैं। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के तिलक औए पगड़ी दस्तूर में 4-5 उमराव भी नही पहुँचे।

गादी दस्तूर पर उठे सवाल
भिंडर के उमराव और पूर्व विधायक रणजीत सिंह भींडर ने कहा कि महाराणा के गादी दस्तूर की ऐतिहासिक परंपरा 23 उमरावों द्वारा निभाई जाती है, लेकिन इस बार यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि 25 नवंबर को विश्वराज सिंह का पारंपरिक रूप से राजतिलक हो चुका है, जिसे सभी उमरावों की सहमति प्राप्त थी।
‘हमारे महाराणा सिर्फ विश्वराज सिंह’
रणजीत सिंह भींडर ने कहा कि महाराणा प्रताप से लेकर अब तक राजतिलक इसी प्रक्रिया से होते आए हैं, और उनके अनुसार, “हमारे महाराणा केवल विश्वराज सिंह हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि संपत्ति विवाद अलग मुद्दा हो सकता है, लेकिन महाराणा की गद्दी परंपरा से ही तय होगी।
इतिहास के अपमान का आरोप
उमरावों का कहना है कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक को गादी दस्तूर बताना 1500 साल की परंपरा का अपमान है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह केवल पारिवारिक संपत्ति विवाद का हिस्सा है, न कि वास्तविक राजपरंपरा। इस विवाद के चलते मेवाड़ राजपरिवार के अंदर असहमति की स्थिति बनी हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- जिप्सी देख सहम गया टाइगर: दोनों तरफ से गाड़ियों ने घेरा, नियमों की उड़ी धज्जियां, Video Viral
- Bihar News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर महागठबंधन ने निकाला कैंडल मार्च, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने लिया भाग
- स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर: एम्बुलेंस में ठूंस-ठूंस कर भरे 10 से ज्यादा मरीज, Video वायरल
- एक्शन में लोक शिक्षण संचालनालय : अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, दो दिन में मांगी रिपोर्ट
- MP TOP NEWS TODAY: धर्म देखकर 3 छात्राओं से रेप, सांसद-विधायकों को भी सैल्यूट करेंगे पुलिस अफसर, ‘आतंकियों से मिले हैं उमर अब्दुल्ला’, घर पर गिरा फाइटर प्लेन का टुकड़ा, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें