Rajasthan News: उदयपुर के सिटी पैलेस में बुधवार को अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का राजतिलक किया गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। परंपरा के अनुसार, उदयपुर राजपरिवार का गादी दस्तूर 23 उमरावों द्वारा संपन्न किया जाता है, जिसमें सलूंबर के उमराव महाराणा का रक्त तिलक करते हैं और अन्य उमराव नजराना पेश करते हैं। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के तिलक औए पगड़ी दस्तूर में 4-5 उमराव भी नही पहुँचे।

गादी दस्तूर पर उठे सवाल
भिंडर के उमराव और पूर्व विधायक रणजीत सिंह भींडर ने कहा कि महाराणा के गादी दस्तूर की ऐतिहासिक परंपरा 23 उमरावों द्वारा निभाई जाती है, लेकिन इस बार यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि 25 नवंबर को विश्वराज सिंह का पारंपरिक रूप से राजतिलक हो चुका है, जिसे सभी उमरावों की सहमति प्राप्त थी।
‘हमारे महाराणा सिर्फ विश्वराज सिंह’
रणजीत सिंह भींडर ने कहा कि महाराणा प्रताप से लेकर अब तक राजतिलक इसी प्रक्रिया से होते आए हैं, और उनके अनुसार, “हमारे महाराणा केवल विश्वराज सिंह हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि संपत्ति विवाद अलग मुद्दा हो सकता है, लेकिन महाराणा की गद्दी परंपरा से ही तय होगी।
इतिहास के अपमान का आरोप
उमरावों का कहना है कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक को गादी दस्तूर बताना 1500 साल की परंपरा का अपमान है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह केवल पारिवारिक संपत्ति विवाद का हिस्सा है, न कि वास्तविक राजपरंपरा। इस विवाद के चलते मेवाड़ राजपरिवार के अंदर असहमति की स्थिति बनी हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- UNION BUDGET 2026 से पहले सरकार ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण : FY27 में 7.2% जीडीपी का अनुमान, AI का अलग से जोड़ा गया चैप्टर, सोने-चांदी का भी जिक्र
- Ugc Rules 2026: सवर्ण समाज का प्रदर्शन, शंख बजाकर विरोध का शंखनाद, कायस्थ समाज ने दिखाए काले झंडे, करणी सेना ने बताया ‘काला कानून’, MLA डंग ने कही यह बात
- इन सब्जियों में भूलकर भी न डालें टमाटर, स्वाद और टेक्सचर दोनों हो जाएंगे खराब
- CG Naxal Encounter: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 बड़े माओवादी ढेर इधर कमांड स्विच वाले 30 किलो के 2 आईईडी बम बरामद कर जवानों ने टाली बड़ी साजिश…
- शर्मनाक: बिहार के मधेपुरा में 5 युवकों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

