Rajasthan News: पोकरण के जिला अस्पताल में सर्दी से बचाव के लिए लगाए गए हीटर से नवजात के हाथ एवं मुंह जल गया। अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी बताकर उसे जोधपुर रैफर कर दिया।

बता दें कि मामला 25 जनवरी का है जहां एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद वार्ड में शिफ्ट करने पर जीएनएम ने सर्दी से बचाव के लिए नवजात के पास हीटर लगाया, जिससे एक बच्चे का हाथ एवं मुंह जल गया।

अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती को छुपाते हुए परिजनों को गुमराह करके बच्चे में ऑक्सीजन की कमी बताकर उसे जोधपुर रैफर कर दिया। जोधपुर पहुंचने पर वहां उम्मेद अस्पताल के चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि बच्चा का मुंह एवं हाथ जला हुआ है।

गुस्साए परिजनों ने ग्रमीणों के साथ मिलकर अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने पीएमओ अनिल गुप्ता को बुलाकर मामले की जानकारी ली और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें