कोटा. कोचिंग सिटी के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले कोटा शहर में छात्रों द्वारा की जाने वाली आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. इससे शहर में सनसनी और भय का माहौल बना हुआ है.

शहर के कुन्हाड़ी इलाके में एक और कोचिंग छात्र ने पढाई में दवाब की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र अभिषेक यूपी के बदायूं का रहने वाला था और करीब 2 साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. पुलिस को मृतक छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

सुसाइड नोट में परिवार और दोस्तों को सॉरी कहते हुए लिखा गया है, ‘मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं. मेरे पर किसी का कोई दबाव भी नहीं है. मैं आपसे माफी मांग रहा हूं. मैं अपनी मर्जी से कोटा में आया. मुझ पर मेरे घर का कोई भी दबाव नहीं था. सॉरी दीदी, मम्मी सॉरी भाई, सॉरी दोस्तों. मेरी आपसे विनती है मैं हार गया हूं. इसलिए प्राण देना चाहता हूं.’

ये खबरें भी जरूर पढ़ें